भूल कर भी ना करें इन गलतियों को, तबाह हो जायेगी आपकी रिलेशनशिप
कई बार एक अच्छे पार्टनर को हम सिर्फ इसलिए खो देते हैं क्योंकि हमारे कुछ गलतियों से वह परेशान हो जाते हैं।
इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में हर व्यक्ति की इच्छा होती है कि उसके साथ एक ऐसा दोस्त या साथी हो जिससे वह सब कुछ शेयर कर सके। इसलिए लोग हमेशा से एक ऐसे पार्टनर की तलाश में होते हैं जो उनके कार्य के क्षेत्र को समझें, उनके कार्य के परिस्थितियों को समझे, उस व्यक्ति की भावनाओं को समझे उसका इज्जत करे। लेकिन कई ऐसे मौके होते हैं, जब भावनाओं की कदर नहीं होती है। ऐसे में रिश्तो में खटास आती है और उसके बाद एक सुंदर और मधुर रिश्ता कड़वाहट के साथ समाप्त हो जाता है।
आइए जानते हैं हम अपने रिलेशनशिप को कौन-कौन सी बड़ी गलतियां करते हैं। जिनके कारण हमें अलगाव का दुख झेलना पड़ता है।
1} अविश्वास
रिश्ते में सबसे जरूरी है आप दोनों के ऊपर विश्वास का बने रहना। हर व्यक्ति का अपना एक गोपनीय पक्ष होता है इसलिए
अगर कुछ सीक्रेट है तो उनका सम्मान करें। अगर आप अपने साथी के इरादों पर डाउट करते रहेंगे तो आपके मन में आपके साथी के प्रति बुरे और भ्रामक भावना आएगी। ऐसे में आप एक-दूसरे के वार्डरोब, पर्स में छिपे चीजों को जासूसी से खंगालना या मैसेजेस और ईमेल और चैट के लिए उनके फोन या लैपटॉप की तलाशी लेने लगते हैं, बेहतर है कि आप इस बारे में बात करें। ट्रस्ट न करना आपके रिश्ते की सबसे बड़ी गलती है।
2} उचित समय की पहचान ना होना
हम अपने रिश्ते को लेकर कई बार काफ़ी उत्साह में होते हैं। ऐसे में हर समय फ़ोन पर बात करना या मिलने की चाहत होती है। ऐसे में यादि हमरा पार्टनर सहज नहीं है या उसके पास समय की कमी है तो यह बात हमारे दिल पर लग जाती है। इसलिए समय का सही होना जरूरी है। ध्यान रखें कि जब भी आप बात करने जाएं तो सही समय और जगह को चुनें। जरूरी नहीं है कि आपका पार्टनर घर पर है तो वह बात करने का सही समय है, ध्यान रखें कि अपके पार्टनर के मूड का सही होना जरूरी है।
3} बात का बतंगड़ बनाने से बचे
कई लोगों की आदत होती है कि वह छोटी छोटी आदतों को लेकर राई का पहाड़ खड़ा कर देते हैं। शुरुआत में हो सकता है कि आपका पार्टनर आपको शांत करने की कोशिश करें, आपके विचारों से सहमत हो जाएं और आपको प्यार करें। लेकिन, यह सब रुक जाएगा अगर वे देखते हैं कि आप इसकी आदत बना रहे हैं। इससे बचने के लिए छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज करें।
4} पार्टनर की अदला बदली
कई लोगों में ये देखा गया है कि वह अपने पार्टनर को बदलने की कोशिश करते हैं। ऐसा करना लोगों को भलाई लगता है, जबकि ये आपके पार्टनर को परेशान कर सकता है। ध्यान रखें सभी की अपनी चॉइस होती है, हर किसी का जीने का तरीका भी अलग होता है। ऐसे में अपने मुताबिक किसी को बदलना गलता है।
5} पूराने संबंधों की बात करना
इस बात पर ध्यान देने की जरुरत है कि आपका एक्स सही नहीं था, या आपके साथ उसकी नहीं बनी इसलिए आपने अलग होने का फ़ैसला लिया था। कई लोगों में ऐसा देखा गया है कि वह अपने एक्स के बारे में खूब बात करते हैं। कई बार तो ऐसा भी होता है कि आप वर्तमान पार्टनर से नाराजगी और गुस्से में एक्स की तारीफ करने लगते हैं ऐसा करना आपके रिश्ते को बर्बाद कर सकता है, क्योंकि कोई भी व्यक्ति किसी से अपनी तुलना पसंद नहीं करता ।
6} लोगों के सामने मजाक बनाना
कई बार ऐसा होता है कि हम ज्यादा फनी और कूल दिखने के लिए अपने ही पार्टनर का अपने या उसके दोस्तों के सामने मजाक बनाने लगते हैं। ऐसा करने से हमेशा बचे, क्योंकि संभव है की आपका पार्टनर इस चीज से आहत होकर आपसे नाराज हो जाए या संबंध खराब हो जाए।
7} अपनी इक्षाओं को थोपना
हर रिश्ते में हम एक कॉमन चीज को देख सकते हैं। आप सोचते है आपके पसंद की हर चीज़ आपके पार्टनर को अच्छी ही लगे, लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है। आपके पार्टनर को यह व्यवहार परेशान कर सकता है।