अपनी सीट भी नहीं बचा पाएंगे सिद्धू, छः वर्षों में डुबोई कांग्रेस की नैया

बेबाक, बेफिजूल, अनियंत्रित भाषा और अहंकार ने सिद्धू के नेतृत्व में कांग्रेस को डुबो दिया

70

चंडीगढ़
Aditya Mishra:

जाने माने कॉमेडियन और क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू अब पंजाब में बस एक कॉमेडी (मज़ाक) बन के रह गए हैं। क्योंकि अभी विधान सभा चुनावों में उनकी हार लगभग तय मानी जा रही है।

सिद्धू के खिलाफ आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की उम्मीदवार जीवन ज्योत कौर ने उन्हें सियासी जमीन पर पटकनी देने के कगार पर पहुंच गईं हैं। पंजाब मॉडल, करतारपुर कॉरिडोर खोलने में उनकी भूमिका और कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amrinder Singh) का इस्तीफा इन सब में सिद्धू एक बड़े भूमिका में रहें लेकिन आज चुनाव नतीजे आने के बाद उनकी साख धरी रह गई है।
2022 विधनसभा चुनाव में कांग्रेस को 2017 की तुलना में 50 से अधिक सीटों पर हार मिल रही है मतलब अब पार्टी केवल 20 तक ही सिमट के रह जायेगी।

इस सबका कारण कुछ ऐसे घटना हैं जो कॉन्ग्रेस को पंजाब से भी साफ कर गई। जिसके सिद्धू सबसे बडे़ नायक बनना चाह रहे थे।

सिद्धू को ड्रग माफिया और बेअदबी के मामलों में न्याय के लिए स्टैंड लेने से भी उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ। सुखबीर बादल के बहनोई बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ ड्रग के एक पुराने मामले में चन्नी सरकार ने एफआईआर दर्ज की जो बाद में सिद्धू के गले की फंदा ही बन गया। दूसरा उनकी बेवाक और अनियंत्रित भाषा भी उनके हारने का कारण बनी।

नवजोत सिद्धू के बेबाक बोलने और गुस्से में आकर प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देने से उनकी जनता में छवि खराब हुई क्यों वे इस स्टैंड पर सिर्फ अपने अहंकार के कारण अड़े थे, जो जनता को समझ आ रहा था। टीम वर्क के बजाय ‘वन मैन आर्मी’ के रूप में काम करने का उनका अंदाज उनके खुद को और कांग्रेस के लिए नुक्सानदेह रहा।

सिद्धू अपनी ही पार्टी के नेताओं को बेवकूफ और खुद को एक विद्वान साबित करने की कोशिश कर रहे थे। उनके हलके लोगों का कहना है कि वह भी जनता से कम ही मिलते थे, उन्हें कोई मिलने भी चला जाए तो वह उसे चाय तक के लिए नहीं पूछते थे। सिद्धू मालवा इलाके के जाट सिख हैं, लेकिन माझा उनकी कर्मभूमि है। वहीं हिंदू रीति-रिवाजों के मानने के चलते शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ हिंदुओं में भी उनकी अच्छी पकड़ थी।

लेकिन कैप्टेन अमरिंदर सिंह का इस्तीफा यह साबित करता है की उनके बिना कांग्रेस पंजाब में अच्छा नहीं कर सकती।

Leave A Reply

Your email address will not be published.