ADITYA MISHRA:
देश के जाने माने कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर एक ट्वीट की वजह से परेशानियों में आ सकते हैं। इस बार ट्वीट उन्होने नहीं किया बल्कि किसी और के ट्वीट की वजह सुर्खियों में है और सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहें हैं।
दरअसल, विवेक अग्निहोत्री के एक ट्वीट की वजह से कपिल शर्मा मुसीबतों में घिरते जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि ऐसा क्या क्या हो गया जिसकी वजह से कपिल शर्मा पर लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है।
हाल ही में फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री के फिल्म का प्रोमो दिल्ली में हुआ है। जिसकी एक विडियो twitter पर साझा करते हुए विवेक ने लिखा- पिछली रात दिल्ली में, अनुगृहित हुआ! (last Night in Delhi, Grateful #KashmirFiles, #Right to justice Tour).
इसको रीट्वीट करते हुए अनिरुद्ध दुबे नाम के एक फैन ने लिखा -“विवेक सर इस फिल्म को कपिल शर्मा शो में प्रमोट करने की जरूरत है कपिल भाई आपने सबका सहयोग किया है प्लीज इस फिल्म को भी प्रमोट करें हम सब मिथुन दा अनुपम खेर को एक साथ देखना चाहते हैं।”
Vivek sir, this film need to promote in @KapilSharmaK9 Kapil ji show. Kapil bhai…Apne sabka sahyog kiya hai…please iss film ko bhi promote kare…ham sab Mithun da, anupam kher ko ek sath dekhna chahte hai.
Dhanyawad…#KashmiriHindus#KashmiriPandits https://t.co/tcqsOreliv— Anirudh Dubey (@dubeyanirudha) March 7, 2022
फैन के इस ट्वीट के जवाब में विवेक अग्निहोत्री ने लिखा-
मुझे यह तय नहीं करना है कि @KapilSharmaK9 शो में किसे आमंत्रित किया जाए। यह उनकी और उनके निर्माताओं की पसंद है कि वह किसे आमंत्रित करना चाहते हैं। जहां तक बॉलीवुड का सवाल है, मैं वही कहूंगा जो एक बार श्री बच्चन ने गांधी परिवार के बारे में कहा था: वो राजा हैं हम रंक.
I don’t get to decide who should be invited on @KapilSharmaK9 show. It’s his and his producers choice whom he wants to invite. As far as Bollywood is concerned, I’d say what once Mr. Bachchan was quoted saying about Gandhis: वो राजा हैं हम रंक… https://t.co/la8y9FhB6l
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) March 7, 2022
इस ट्वीट के बाद लोगों ने कपिल शर्मा को निशाना बनाना शुरु कर दिया। सोशल मीडिया और कई समाचार चैनलों पर यह भी कहा गया कि कपिल ने बड़े स्टार कास्ट ना होने से इस फ़िल्म के
प्रमोशन के लिए मना कर दिया था।
गौरतलब है कि विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित द कश्मीर फाइल्स शुक्रवार 11 मार्च रिलीज होने वाली है जिसे देखने के लिए प्रसंसक और कश्मीर को जानने वाले लोग खासा बेकरार हैं।