इंग्लैंड दौरे पर वनडे सीरीज से डेविड वॉर्नर करेंगे नई पारी की शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व उपकप्तान डेविड वॉर्नर दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज के दौरान बॉल टैंपरिंग विवाद में बैन होने के बाद जल्द ही एक नए रोल में नजर आएंगे. दरअसल, डेविड वॉर्नर 13 जून से इंग्लैंड दौरे पर होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज में कमेंट्री करते नजर आएंगे. बॉल टैंपरिंग मामले में 12 महीने के लिए निलंबित किए गए वॉर्नर चैनल नाइन के लिए कमेंट्री करेंगे. वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो ने चैनल नाइन के निदेशक टॉम मलोने के हवाले से कहा, “डेविड वॉर्नर वनडे और टी-20 के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे हैं. इसलिए वह इंग्लैंड में होने वाली सीरीज को कवरेज करने के लिए पूरी तरह से सही हैं.”
डेेविड वॉर्नर 16 जून को कार्डिफ में होने वाले दूसरे मैच से कमेंट्री पैनल के साथ जुड़ेंगे. इसके बाद वह अपने पूर्व टीम साथी और बॉल टेम्परिंग मामले में एक साल का बैन झेल रहे स्टीव स्मिथ के साथ 28 जून से शुरू होने वाली ग्लोबल टी-20 कनाडा टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगें. नए कप्तान टिम पैन और कोच जस्टिन लेंगर के मार्गदर्शन में ऑस्ट्रेलिया की यह पहली सीरीज होगी.