जापान के तट के पास अमेरिकी फाइटर फ्लेन F-15 हादसे का शिकार

135

जापान के दक्षिणी तट के नजदीक अमेरिका का एफ -15 लड़ाकू विमान सोमवार (11 जून) को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार पायलट विमान में से निकलने में कामयाब रहा और जापानी बलों ने उसे बचा लिया. रक्षा मंत्रालय ने तत्काल विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि नहीं की है और कहा कि इसकी जानकारी जुटाई जा रही है.

क्योदो समाचार एजेंसी ने कहा कि यह अमेरिकी विमान नाह के नजदीक आज (सोमवार, 11 जून) सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. नाह जापान के दक्षिणी ओकिनावा द्वीप की क्षेत्रीय राजधानी है. जापान के एनएचके टीवी ने बताया कि हादसे में पायलट के पैर की हड्डी टूट गई है.

अधिकारियों का कहना है कि अमेरिकी केडाना सैन्यअड्डे का एफ-15 विमान स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 6.40 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ. सरकारी अधिकारियों का कहना है कि समुद्री सुरक्षाबल (एमएसडीएफ) हेलीकॉप्टर की मदद से पायलट को बचाया गया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.