यूक्रेन ने 176 रूसी सैनिकों को ले जा रही विमान को मार गिराया

रूस और यूक्रेन के विवाद के बिच लागातार दावे किए जा रहें है, इस बिच यूक्रेन ने कहा है कि रूसी सेना के IL-76 MD विमान का रास्ता रोका और उसे मार गिराया है।

175

Aditya Mishra
यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने एक ऑनलाइन बयान जारी कर बताया है कि यूक्रेनी से (Fighter Jet) फ़ाइटर जेट ने रूसी सेना के IL-76 MD विमान का रास्ता रोका और उसे मार गिराया है।

यूक्रेन ने दावा किया है कि उसकी सेना ने राजधानी कीएव के पास रूसी सेना को ले जा रहे एक जहाज को मार गिराया है जिसमें बड़ी संख्या में रूसी सेना के जवान मारे गए हैं।
हालंकि इस बाबत रूस की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है।

मंत्रालय के मुताबिक विमान को स्थानीय समय के मुताबिक रात साढ़े बारह बजे मार गिराया गया है। बताया गया है कि रूस के इस विमान को कीएव के क्षेत्र में paratroops को उतारने के दौरान मारने का दावा किया गया है।

विमान की निर्माता कंपनी के मुताबिक मार गिराया गया IL-76 MD विमान चालक दल के छह-सात सदस्यों के साथ 167 सैनिकों को ले जाने की क्षमता रखता है।

यूक्रेनी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट वेलेरी जालुझिनी ने Facebook पर लिखा कि यह 2014 के लुहान्स्क का बदला है। वो आठ साल पहले 40 पैराट्रूपर्स को ले जा रहे एक यूक्रेनी विमान के मारे जाने का ज़िक्र कर रहे थे।

इस सब के बीच रूसी सेना के मेजर जनरल इगोर कोनाशेनकोव ने शनिवार को कहा कि यूक्रेन पर आक्रमण के दौरान रूस का कोई भी हताहत नहीं हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.