लालूजी के जेल जाने पर मुझे कोई आश्चर्य नहीं: सुशील कुमार मोदी
बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने लालू यादव को सजा होने पर कहा कि मुझे आश्चर्य नहीं कि आप जेल जा रहे हैं पर व्यक्तिगत रूप से इस उम्र में आप का जेल जाना मुझे अच्छा नहीं लग रहा
चारा घोटाले के एक मामले में लालू यादव को मिली 5 वर्ष की सजा और 60 लाख रुपयों के जुर्माने की सजा सुनाए जाने के बाद बिहार भाजपा के सबसे वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने अपने ऊपर लगाए जा रहे आरोपों पर सफाई दी है।
ट्विटर के जरिए 1 मिनट 25 सेकेंड की विडियो संदेश में सुशील मोदी ने कहा –
लालूजी की सजा पर मेरी प्रतिक्रिया pic.twitter.com/BX23aY6AAC
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) February 21, 2022
‘मित्रों आज लालू जी को सजा हो गई जो होना ही था। इसके पहले भी उनको 4 मामलों में सजा हो चुकी है। इसमें मुझे कोई आश्चर्य नहीं है।
उन्होंने प्रेमचंद्र मिश्रा, शिवानंद तिवारी, विष्णु पटेल का नाम लेते हुए कहा कि मुझे आश्चर्य इस बात का है कि जिन लोगों ने पहली बार लालू यादव के खिलाफ पीआईएल दाखिल किया वो आज उनके साथ हैं। लेकिन, फंसाया मैने है, यह कैसे संभव है?
श्री मोदी ने कहा कि पहली बार जब चार्ज सीट फाइल हुआ उस समय लालू प्रसाद यादव के समर्थन से ही एच डी देवगौड़ा देश के प्रधानमंत्री थे और पहली बार जब उन्हें सजा मिली तो उस समय देश के प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह थे। इसलिए मेरे ऊपर यह आरोप लगाया जाना कि गरीब और पिछड़ा जानकर फसाया गया है, राजद RJD की एक रटी रटाई तकिया कलाम बात है।
उन्होंने कहा कि कोर्ट किसी पार्टी की नहीं होती है इसलिए यह आरोप लगाना बिल्कुल गलत है कि बीजेपी के जज ने सजा सुनाई है। यह आपके (Lalu Prasad Yadav) कर्मों की सजा है जो मिलनी ही थी।
लेकिन मुझे व्यक्तिगत रुप से दुख है कि आपको इस उम्र में जेल जाना पड़ेगा।”