संसद टीवी का यूट्यूब चैनल हैक, यूट्यूब ने कर दिया था प्रतिबंधित

सोमवार 14 15 फरवरी की रात हैकर्स से संसद टीवी का यूट्यूब चैनल हैक कर उसका नाम बदल दिया, लेकिन जल्दी ही इसे रीस्टोर कर लिया गया था।

101

ADITYA MISHRA

संसद टीवी की ओर से जानकारी दी है कि 15 फरवरी को इसके यूट्यूब चैनल को कुछ हैकरों ने हैक कर लिया था।

14-15 फरवरी की देर रात लगभग 1 बजे संसद टीवी का यूट्यूब चैनल हैक कर लिया गया था। हैकर्स ने यूट्यूब चैनल का नाम संसद टीवी से बदल कर ‘Ethereum’ कर दिया गया था जो क्रिप्टो करेंसी के धंधे से जुड़ा शब्द है।

संसद टीवी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि
साइबर अटैक पर नज़र रखने वाली नोडल एजेंसी इंडियन कम्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम ने तुरंत इस हमले की जानकरी संसद टीवी
के अधिकारियों को दी।

संसद टीवी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताए कि “15 फरवरी को हमारे लाइव स्ट्रीम चैनल पर देर रात 1 बजे हैकरों ने साइबर अटैक किया और इसका नाम बदल कर ‘Ethereum’ कर दिया। लेकिन हमारी सोशल मीडिया टीम ने वक्त रहते कदम उठाया और सुबह 3.45 बजे संसद टीवी चैनल को रिस्टोर कर लिया।”

इसके बाद यूट्यूब हमारे चैनल के सुरक्षा ख़तरों को दुरुस्त करने के लिए काम कर रहा है और जल्द ये चैनल रिस्टोर किया जाएगा।

बता दें कि लोकसभा और राज्यसभा समेत विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों को प्रसारित करने वाले “राज्यसभा टीवी” और “लोकसभा टीवी” को सरकार ने 15 सितंबर 2021 को ही मिलाकर “संसद टीवी” बनाया था। इसके उदघाटन में लोकसभा स्पीकर ओम विरला, राज्यसभा के सभापति उपराष्ट्रपति एम बंकैया नायडू और प्रधानमंत्री मोदी ने शिरकत की थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.