मोतीहारी में गांधी की प्रतिमा तोड़ने के मामले में एक गिरफ्तार
सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने "चरखा पार्क" गांधी की टूटी प्रतिमा देख कर प्रशासन को सूचना दी
आदित्य मिश्रा,मोतीहारी
बिहार के पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़ने के मामले में स्थानीय पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया युवक ने बताया की उसने शराब के नशे में गांधी जी के प्रतिमा को अंग्रेज समझ कर ऐसा किया।
चरखा पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा को तोड़ने की घटना हुई थी।मोतिहारी पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए रिकॉर्ड 12 घंटे में तोड़फोड़ के आरोपी राजकुमार मिश्रा को गिरफ्तार।प्रारंभिक पूछताछ में उसने कबूला जुर्म,कहा-यह कार्य नशे की हालत में किया।
कार्रवाई जारी। pic.twitter.com/iHQdLM6ldZ— MOTIHARI POLICE (@motihari_police) February 14, 2022
ज़िले के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया था कि “कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए गए हैं और इस घटना के लिए ज़िम्मेदार तत्वों को पकड़ने के लिए एक टीम भी गठित की गई है, साथ ही मौके पर एक होमगार्ड को तैनात किया गया है।”
ज़िलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बताया है कि यह मूर्ति पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन की ओर से लगाई गई थी। उन्होंने कहा है कि “पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन ने सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) एक्टिविटी के तहत महात्मा गांधी की मूर्ति लगवाई थी। चूँकि इस जगह को औपचारिक रूप से प्रशासन को नहीं सौंपा गया है। ऐसे में हम उनसे पूछेंगे कि उन्होंने इस जगह की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम क्यों नहीं किए।”
बता दें कि महात्मा गांधी की कर्म भूमि चंपारण के मोतीहारी शहर में गांधी से जुड़ी कई ऐतिहासिक स्थल और मूर्तियां है। जिस स्थान पर महात्मा की मूर्ति तोड़ी गई है वह नगर थाना से 100 मीटर और गांधी संग्रहालय के सामने स्थित “चरखा पार्क” है। इसे स्थानीय सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने अपने कार्यकाल में बनवाया था।