छोटे और मंझोले कारीबोरियों को केन्द्र सरकार का तोहफा

दूसरी बार पेपरलेस बजट पेश कर रहीं है निर्माण सीतारमन

203

साल 2022 के केन्द्रीय बजट में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम यानी एमएसएमई के लिए कई अहम ऐलान किए गए हैं। इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम के तहत 130 लाख से अधिक एमएसएमई को लोन देने की घोषणा की गई है। ईसीएलजीएस के दायरे को 50 हजार करोड़ रुपए से बढ़ाकर 5 लाख करोड़ रुपए तक कर दिया गया है। इससे 2 लाख करोड़ रुपए का अतिरिक्त लोन मिल सकेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि उद्यम, ई-श्रम , एनसीएस और असीम पोर्टल्स को लिंक किया जाएगा। इससे एमएसएमई का दायरा और बढ़ जाएगा।

मोबाइल ऐप पर देख पाएंगे बजट

अगर आपको बजट देखना है तो ‘केंद्रीय बजट मोबाइल ऐप’ पर देख सकते हैं। पिछले साल की तरह इस बार भी ऐप पर बजट के दस्तावेज मौजूद रहेंगे। मोबाइल ऐप अंग्रेजी और हिंदी में है और एंड्रॉइड और आईओएस दोनों ही जगहों पर उपलब्ध है। आम जनता के लिए बजट दस्तावेज केंद्रीय बजट वेब पोर्टल (www.indiabudget.gov.in) पर डाउनलोड के लिए भी उपलब्ध हैं। ऐप को केंद्रीय बजट वेब पोर्टल (www.indiabudget.gov.in) से भी डाउनलोड किया जा सकता है।

आदित्य मिश्रा

Leave A Reply

Your email address will not be published.