हिंदू धर्म को पढ़ाएगा काशी हिंदू विश्वविद्यालय

हिंदू धर्म को पढ़ाएगा काशी हिंदू विश्वविद्यालय

81

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में एमए के लिए एक नए विधा “हिंदू स्ट्डीज” (MA in Hindu Studies) की शुरुआत की गई है। यह एक विषय कार्यक्रम है जिसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति (National Education Policy) 2020, के अनुरूप बनाया गया है।

विश्वविद्यालय के अनुसार, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के लिए देश में किसी विश्वविद्यालय द्वारा शुरू किया जाने वाला अपनी तरह का पहला कोर्स है। बीएचयू के कुलपति विजय कुमार शुक्ला (Vijay Kumar Shukla) ने पाठ्यक्रम का उद्घाटन करते हुए अपने संबोधन में कहा कि यह एक विषय कार्यक्रम है जिसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति को ध्यान में रख कर बनाया गया है। यह कार्यक्रम भारत अध्ययन केंद्र द्वारा कला संकाय (departments of Arts) के तहत दर्शनशास्त्र और धर्म विभाग, संस्कृत विभाग और प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति और पुरातत्व विभाग के सहयोग से लाया जाएगा।

प्रोफेसर शुक्ला ने कहा कि यह पाठ्यक्रम दुनिया को हिंदू धर्म के कई अज्ञात पहलुओं से अवगत कराएगा और इसकी शिक्षाओं को अधिक लोगों तक ले जाने में मदद करेगा। कोर्स के पहले बैच कुल 45 छात्र शामिल हुए हैं जिनमें एक विदेशी छात्र भी है।
उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के निदेशक डॉ विजय शंकर शुक्ला ने हिंदू अध्ययन पर इस तरह के पाठ्यक्रम की महत्ता को बताते हुए इसके आवश्यकता पर जोर दिया। शताब्दी अध्यक्ष प्रोफेसर राकेश उपाध्याय ने कहा कि सनातन जीवन मूल्यों के निर्माण के लिए यह कोर्स महत्वपूर्ण है। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने पहले ही इस कोर्स को शुरू करने की बात कही थी।

ऑनलाइन संचालित होंगी कक्षाएं

यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो शुक्ला ने बताया कि यूनिवर्सिटी में छात्रों के लिए स्मार्ट कक्षाएं आयोजित की जाएंगी और अन्य देशों के छात्र भी पाठ्यक्रम का हिस्सा हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में विदेशी छात्रों के आवेदन हिंदू धर्म में अन्य देशों की रुचि को इंगित करते हैं।

आदित्य मिश्रा, वाराणसी

Leave A Reply

Your email address will not be published.