दरभंगा: कोरोना महामारी के काल में जहाँ एक तरफ लोगों में सामाजिक दूरी बन गयी है, लोग तनाव में रहने लगे है ,पर कहते है कि हर समस्या का समाधान होता है, तो इसी को मद्देनजर रखते हुए ऑनलाइन मैथिल देवानजीक दलान संस्था द्वारा मिथिला’क कर्ण सुन्दरी प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया गया,जिसमें मिथिला के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी महिलाओं ने भाग लिया , आयोजन का मकसद समाज में स्त्री के प्रति एक बहुत सुंदर संदेश देना था, हर स्त्री ,हर नारी अपने में एक खूबसूरत है,तथा बाहरी सुंदरता से ज्यादा मन और विचार साफ और सुन्दर होना चाहिए,
मैथिल देवानजीक दलान मिथिला के प्रति बहुत अग्रसर रहा है, इसकी स्थापना २८ फरवरी २०१६ को हुई , इस संस्था का खास मकसद न सिर्फ सांस्कृतिक रूप से तात्पर्य रहना है, बल्कि समाज के प्रति भी अपनी जिम्दारियों को निभाना है, मैथिल देवानजीक दलान का एक उद्देश्य सामाजिक
बिवश ,अर्थात बि- बीमारी व- विवाह, श- शिक्षा संग प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों में एक उम्मीद जगाना है संस्था समय समय पर असहाय ,निर्धन छात्रो के लिए छात्रवृत्ति भी उपलब्ध कराती है और अनेक समाजिक कार्यों को भरपूर मन से सफल करती है , मिथिला क्षेत्र में मिस इंडिया के तर्ज पर पहली बार प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
इस प्रतियोगिता का संचालन मैथिल देवानजीक दलान की टीम ने किया तथा उसी संस्था के एक अंग महिला आँगन समूह की श्रीमती सुचिता कंठ के संचालन में मिथिला’क कर्ण सुंदरी प्रतियोगिता २०२० का आयोजन हुआ । कर्ण सुंदरी का फैसला चित्र फेसबुक लाईक साथ बौद्धिक परीक्षा के लिए सामाजिक मुद्दा पर निबंध पर मिले अंक द्वारा हुआ ।
प्रतियोगिता की विजेता प्रथम- श्रीमती शिवा कर्ण ,द्वतीय- सुश्री भाविका दत्ता , तृतीय- श्रीमती मीरा दत्ता रही ,आयोजन टीम में संस्थापक जितु रौशन , सरस्वती चंद्र , मिंटू कंठ , किरण चौधरी , शैलेश शंकर , दीपक लाल , जय प्रकाश कंठ , अरविंद दास , राज कुमारजी , मेघा चौधरी , प्रदीप कुमार , प्रकाश चंद्रा मुख्य भूमिका में शामिल थे । संस्था के प्रमुख आगे भी ऐसे कई कार्यक्रमों के आयोजन में लगे हुए है ।
रिपोर्ट: Newsplus24टीम
Prev Post