दो दिवसीय महत्वपूर्ण अभिभावक – शिक्षक बैठक हुआ संपन्न।

अभिभावकों को उनके बच्चो की उपस्थिति एवं उनका वर्ग प्रदर्शन आदि से कराया गया अवगत।

50
संवाददाता रितिक राज वर्मा

शेखपुरा। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय शेखपुरा में दिनांक 03 अप्रैल 2025 एवं 04 अप्रैल 2025 को अभिभावक शिक्षक बैठक संपन्न कराई गई। यह बैठक कुल चार पालियों में संपन्न हुआ।

इसमें अभिभावकों का राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के शिक्षकों के साथ बैठक में अभिभावकों को उनके बच्चो की उपस्थिति एवं उनका वर्ग प्रदर्शन आदि से अवगत कराया गया। साथ हीं अभिभावकों के द्वारा एक प्रतिक्रिया प्रपत्र भी भरवाया गया। जिससे संस्थान को मजबूती से आगे बढ़ाने में सहायता मिल सके। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र – छात्राओं के शैक्षणिक, व्यवहारिक और सामाजिक विकास पर चर्चा करना तथा अभिभावकों एवं शिक्षकों के बीच अर्थपूर्ण संवाद स्थापित करना है, जिसमें दोनों अपनी राय और सुझाव साझा कर सकें ताकि छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास के साथ उनका भविष्य उज्ज्वल हो।

इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जयशंकर प्रसाद केसरी, अभिभावक-शिक्षक बैठक के नोडल पदाधिकारी प्रो. विनीता सिन्हा, फैकल्टी इन-चार्ज प्रो. अभिषेक कुमार, डॉ. बासुकीनाथ मिश्र, प्रो. अविनाश कुमार, प्रो. अरविंद कुमार, प्रो. अंकिता कुमारी, प्रो. सोनी कुमारी, प्रो. शशिकला कुमारी, प्रो. चितरंजन कुमार, प्रो. सुरजीत कुमार, प्रो. अंकित कुमार आदि उपस्थित रहें।

इस आयोजन को सफल बनाने में महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापकों एवं नॉन – टीचिंग स्टॉफ का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.