स्वामी विवेकानंद जी के जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

स्वामी विवेकानंद जी के जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

65
संवाददाता रितिक राज वर्मा

अरवल। नेहरू युवा केन्द्र अरवल माय भारत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में मगध सम्राट युवा क्लब बस्ती बिगहा के द्वारा एस एम ई क्लासेज भादसी में स्वामी विवेकानंद जी के जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया। युवा क्लब अध्यक्ष सूरज कुमार ने अतिथियों को अंग वस्त्र एवं माला पहना कर स्वागत किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एस एम ई क्लासेज भादसी के डायरेक्टर संतोष कुमार उपस्थित हुए। कार्यक्रम में बच्चों ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आदर्श कुमार द्वितीय स्थान मधु कुमारी तृतीय स्थान काजल कुमारी ने प्राप्त किया । मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में युवाओं को बताया कि युवाओं को अपने लक्ष्य प्राप्त करने तक संघर्ष करते रहना चाहिए।

इस कार्यक्रम में सचिन कुमार एवं गोलू कुमार का सराहनीय योगदान रहा।मगध सम्राट युवा क्लब बस्ती बिगहा अध्यक्ष सूरज कुमार ने अतिथि एवं सभी युवाओं को धन्यवाद आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आप सबको बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave A Reply

Your email address will not be published.