बिहार, भागलपुर। दिनांक 12 जनवरी 2025 रविवार सी.के.एन.के.एच. उड़ान उत्सव 2024-25 कार्यक्रम के लिए बिहार से ग्यारह प्रतिभागी उड़ीसा पुरी के लिए रवाना हुई। तीन दिवसीय कार्यक्रम बारह से पंद्रह जनवरी के दौरान युवा संस्कृतिक एक्सचेंज कार्यक्रम, पुरस्कार सम्मान समारोह कार्यक्रम किया जाएगा इस टीम में शामिल डाइट भागलपुर के व्याख्याता राकेश कुमार, टीएमबीयू रा.से.यो. के स्वयंसेवक हरिओम कुमार, अमित कुमार यादव,टी.एन.बी कॉलेज के निक्की आनंद, कुंदन कुमार,टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज बरारी के दुर्गेश कुमार, विश्विद्यालय हिंदी विभाग के आनंद राज,अमन कु.राय, जी.बी. कॉलेज के विश्वजीत कु.चौधरी डायट के प्रशिक्षु नीतीश कुमार, मारवाड़ी महाविद्यालय के संजीव कुमार शामिल हैं, सी.के.एन.के.एच. फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव बबलू कुमार एवम् शिक्षा विभाग के निदेशक प्रीतेश तिवारी ने सभी प्रतिभागियों को ढेर सारी शुभकामनाएं दिए और कार्यालय प्रपत्र देकर सभी प्रतिभागियों को आमंत्रित किए। फाउंडेशन के कार्यरत महासचिव हरिओम कुमार ने बताया कि इन सभी प्रतिभागियों का चयन प्रक्रिया कार्य क्षेत्रों अव्व्ल कार्य को देखकर चयन कर उड़ीसा के पूरी में सम्मानित किया जाएगा।