झूठी अफवाहों से परेशानी हुई साईकल गर्ल ज्योति

57

दरभंगा: एसएसपी बाबूराम ने साइकिल गर्ल ज्योति की हत्या की खबर पूरी तरह से गलत करार दिया है । उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा दुष्प्रचारित साइकिल गर्ल ज्योति की हत्या की खबर पूरी तरह से गलत है। वह पूरी तरह से स्वस्थ और सुरक्षित है। 5 दिन पहले इसी नाम की एक अन्य लड़की की हत्या पटोर में हुई थी जिसके सम्बन्ध में केस दर्ज कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। शेष की गिरफ्तारी भी एक से दो दिनों के अंदर हो जाएगी इसके लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। लड़की की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बिजली के करंट को मृत्यु का कारण बताया गया है और बलात्कार के आरोप की पुष्टि नहीं हुई है। स्वार्थी तत्वों द्वारा अफवाह फैलाकर सामाजिक सद्भभाव बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। ऐसी अफवाहों से बचें तथा दूसरों को भी जागरूक करें। इस झूठी खबर को प्रसारित कर सामाजिक सद्भभाव बिगाड़ने तथा एक नाबालिग बच्ची के नाम का दुरुपयोग करने के सम्बंध में बच्ची के पिता के द्वारा कमतौल थाना में FIR दर्ज करा दी गई है। जल्द ही इस सम्बंध में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मेनस्ट्रीम मीडिया में छपी खबरों को देखा जा सकता है। भ्रामक सोशल मीडिया में छपी खबर पर सत्यापन के पश्चात ही विश्वास करें।
रिपोर्ट-NewsPlus24

Leave A Reply

Your email address will not be published.