“विवेकानंद जी का दर्शन व सर्वधर्म समभाव” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन।

"विवेकानंद जी का दर्शन व सर्वधर्म समभाव" विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन।

28
संवाददाता रितिक राज वर्मा

भागलपुर। दिनांक 10 जनवरी 2025 (शुक्रवार) को मारवाड़ी महाविद्यालय भागलपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय युवा सप्ताह के चौथे दिन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. कमला परही, राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सुधीर कुमार सिंह, हिंदी विभाग के डॉ. प्रतिभा राजहंस, कामर्स विभाग के डॉ. सुनील कुमार साह, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं एन. एस. एस. लक्ष्य जीत के साथ किया गया।

उसके बाद कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार ने “विवेकानंद जी का दर्शन व सर्वधर्म समभाव” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. कमला परही, डॉ. सुधीर कुमार सिंह, डॉ. प्रतिभा राजहंस और डॉ. सुनील कुमार साह ने निभाया। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार ने विजेता प्रतिभागी में प्रथम स्थान कोमल प्रिया, द्वितीय स्थान रौशन कुमार, तृतीय स्थान सविता कुमारी के नामों की घोषणा की।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मयंक झा, हरिओम कुमार, आशीष, प्रिंस कुमार, वशिष्ठ, साकेत, सरफराज, रौशन, दीपशिखा, रंजना, कोमल, सविता आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.