22
संवाददाता रितिक राज वर्मा

पटना। दिनांक-02.01.2025 को रात्रि लगभग 08:15 बजे एक सूचना प्राप्त हुई कि पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-08 पर जो एक ट्रेन-63231 पटना-गया पैसेंजर खड़ी थी, उसके इंजन के आगे सुतली में बंधा हुआ जो बॉल जैसा संदेहास्पत Substance जो Bomb जैसा प्रतीत हो रहा था पाया गया।

प्राप्त सूचना के आलोक में Bomb Squard Team से जांच कराया गया तो Bomb जैसा कुछ भी नहीं पाया गया। वह सुतली से बंधा हुआ गेंद जैसा पाया गया। कोई Bomb/Explosive Substance की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। रेल परिचालन शुरू हो गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.