जूता चप्पल व्यापारी से मिलने पहुंचने – श्रवण यादव ।

जूता चप्पल व्यापारी से मिलने पहुंचने - श्रवण यादव ।

76
संवाददाता रितिक राज वर्मा

खुसरूपुर। नगर के सब्जी बाजार स्थित जूता चप्पल व्यापारी दीपक कुमार गुप्ता से 10 लाख की रंगदारी मांगने के साथ जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस मामले में दीपक कुमार गुप्ता से दिनांक 19 दिसंबर 2024 को मिलने पहुंचे बख्तियारपुर विधानसभा भावी प्रत्याशी श्रवण यादव। इन्होंने कहा कि ईमानदारी से व्यापार करने वाले कमाने वाले व्यापारियों का खाकर और उनसे रंगदारी मांगना साथ हीं जान से मारने की धमकी देना ये बहुत बड़ी चिंता का विषय है यह ठीक नहीं मैं इसका विरोध करता हूं और इसके खिलाफ लड़ाई भी लड़ूंगा।

भरोसा दिलाते हुए कहा मुझे बख्तियारपुर विधान सभा से अगर चुनाव लड़ने का मौका मिलता है और जीत जाता हैं तो पूरी तरह से अतिक्रमण, अपराधी मुक्त होगा बख्तियारपुर विधान सभा क्षेत्र। व्यापारी बिना किसी चिंता के व्यापार करें जैसे पहले शांति से रहते थें, वैसे हीं शांति से रहेंगे खुसरूपुर के प्रत्येक व्यापारी। अपराधी या तो जेल में होगा या होगा बख्तियारपुर विधान सभा के हर क्षेत्र से बाहर।

खुसरूपुर के हर समुदाय के व्यापारी को निवेदन करते हुए कहा कि अनेकता में नहीं बल्कि एकता में है ताकत, सभी व्यापारी को एकजुटता के साथ रहना ये बहुत बड़ी ताकत होगी मै भी आपके साथ हूं, उसके बाद भी अपराधी बाज नहीं आते हैं तो मैं स्वयं ग्रामीण एस.पी. के साथ जमीनी स्तर से खड़ा रहूंगा।

और व्यापारियों के सुरक्षा के प्रति सुरक्षा का मांग करूंगा। मौके पर पूर्व भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सचिदानंद यादव, नगर के पूर्व अध्यक्ष संजय साह, पूर्व महामंत्री रंजित यादव, दीपक लाल, उदय भारती, रोहित यादव एवं बहुत सारे नौजवान कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.