सीमा विवाद में घंटों ट्रैक के किनारे पर पड़ा रहा शव।

सीमा विवाद में घंटों ट्रैक के किनारे पर पड़ा रहा शव।

33
संवाददाता रितिक राज वर्मा

खुसरूपुर। दानापुर रेल मंडल के खुसरूपुर फतुहा रेलखंड के बीच मंगलवार को दो अलग-अलग जगहों पर ट्रेन से कट कर दो लोगों की मौत हो गई। रेलवे स्टेशन के पूर्वी गुमटी के समीप रेलवे ट्रैक पर सुबह-सुबह शव मिलने से सनसनी फैल गई।जिंदा होने की उम्मीद में लोग पीएचसी ले गए,जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक की जेब में मिले कागजात से उसकी पहचान बेगूसराय जिला के शंकरपुर निवासी बैकुंठ कुंवर के 36 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के घर वालों को सूचित कर दिया। समझा जाता है कि सख्स की किसी तेज गति ट्रेन से गिरने की वजह मौत हो गई।

वहीं दूसरी ओर थाना क्षेत्र के ही हरदासबीघा स्टेशन के पास दोपहर में ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। इस शव को उठाने के लिए रेल पुलिस और थाना पुलिस सीमा विवाद के कारण घंटों उलझी रही। इस दौरान क्षत विक्षत शव यूं ही ट्रैक पर पड़ा रहा।बाद में स्थानीय थाना ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया।मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के मीरनगर निवासी नरेश पासवान के पुत्र 19 वर्षीय महाबली कुमार के रूप में हुई।

घटना की सूचना प्राप्त होते ही स्वजन भी मौके पर पहुंच गए। इधर महाबली के घर में कोहराम मच गया। निधन की खबर से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। हैरत की बात है हरदासबीघा और खुसरूपुर रेल थाना क्षेत्र में बीच के कुछ स्थान किसी के सीमा में नही है कोई बड़ी घटना होने पर इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। रेल एस.पी. का फोन लगता नही है। एस.डी.पी.ओ. पंकज कुमार के निर्देश पर खुसरूपुर स्थानीय थाना ने शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.