चोरी के मोबाइल के साथ एक महिला अभियुक्त गिरफ्तार।

चोरी के मोबाइल के साथ एक महिला अभियुक्त गिरफ्तार।

34
संवाददाता रितिक राज वर्मा

पटना। रेल क्षेत्र में अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध रेल पुलिस अधीक्षक, पटना के निर्देश पर “OPERATION CLEAN” के तहत मोबाइल चोरी, लैपटॉप चोरी, चैन स्नैचर, अटैवी लिफ्टर, एवं अन्य अपराधों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 16 नवम्बर 2024 को गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म सं०-01 पर पार्सल कार्यालय के पास एक महिला को संदिग्ध अवस्था में घुमते हुए देखा गया। उक्त महिला का नजर पुलिस बल पर पड़ते ही घबरा कर इधर-उधर भागने लगी।

महिला पुलिस बल के सहयोग से उक्त महिला को पकड़ा गया। उक्त महिला से पुछताछ के क्रम में अपना नाम- रजिया माली उम्र करीब 35 वर्ष, पति- दीपक माली, सा०-पाण्डेसर, याना डी०बी०सी० पाड़ा, जिला-वर्द्धमान (पश्चिम बंगाल) बताई। महिला सिपाही द्वारा विधिवत् तलाशी लिए जाने के क्रम में उसके पास से एक कपड़े के वैला के अंदर रखा एक स्क्रीन टच मोबाइल बरामद हुआ। मोबाइल के संबंध में सख्ती से पुछने पर बताई कि किसी यात्री का है जो चोरी किए है।

इस संदर्भ में रेल थाना गया कांड सं0-296/24, दिशंक 16 नवम्बर 2024, धारा-317(5) बी०एन०एस० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.