बेल्थु में दसवीं छात्र छात्राओं के बीच प्रतियोगी परीक्षा का किया गया आयोजन।

बेल्थु में दसवीं छात्र छात्राओं के बीच प्रतियोगी परीक्षा का किया गया आयोजन।

73
संवाददाता रितिक राज वर्मा

शाहकुंड, भागलपुर । दिनांक 9 नवंबर 2024 शनिवार को शाहकुंड प्रखंड बेल्थु में स्थित मां काली क्विज सेंटर बेल्थु में हर वर्ष 2020 से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दशवी कक्षा के छात्र एवं छात्राओं के लिए प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान अभिनाश कुमार द्वितीय स्थान प्रिंस कुमार एवं तृतीय स्थान विक्की कुमार ने प्राप्त किया।

इस प्रतियोगिता को मां काली क्वीन सेन्टर बेल्थु के अध्यक्ष चंदन कुमार ने अपने स्वागत भाषण में कहा हमारे समाज में विभिन्न प्रकार के बच्चे रहते हैं बच्चों को सही मार्गदर्शन मिले और बच्चे का भविष्य उज्जवल हो इसीलिए हर वर्ष गांव में नि:शुल्क उसे का आयोजन करते हैं। सचिव राहुल कुमार ने बताया कि गांव के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा के लिए विभिन्न प्रकार के नि:शुल्क कक्षा की भी व्यवस्था है इससे स्थानीय बच्चे काफी उत्सुक होकर पढ़ाई करते हैं और अनेकों प्रकार के प्रतियोगी परीक्षा देकर सफल हो रहे हैं।

जिसे देखकर गांव में काफी खुशी का माहौल है। इसे बढ़ावा देने के लिए हर साल सभी सक्रिय कार्यकर्ता के द्वारा नि:शुल्क क्विज व्यवस्था की जाती है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के संचालक दयाशंकर कुमार के साथ सभी सक्रिय सदस्यों ने अहम भूमिका निभाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.