सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मनाई गई।

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मनाई गई।

47
संवाददाता रितिक राज वर्मा

पटना। गुरुवार को आईआईटी बिहटा, पटना में माय भारत, पटना एवं राष्ट्रीय सेवा योजना आईआईटी बिहटा,पटना के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई लौह पुरुष की 150वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत सरदार वल्लभ भाई पटेल की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर कर की गई। मुख्य अतिथि के रूप में एसोसिएट डीन आईआईटी पटना प्रमोद कुमार तिवारी,पीआईसी संस्कृति सुनील कुमार सिंह,एनएसएस महासचिव बालकृष्ण एवं प्रखण्ड बिहटा के राष्ट्रीय युवा समन्वयक बबलु कुमार रहें।

प्रमोद कुमार तिवारी ने कहा कि सरदार पटेल एक महान देशभक्त एवं अग्रणी राष्ट्र निर्माता थें। उनके आदर्शों से हमें राष्ट्र निर्माण के लिए अनवरत कार्य करने की प्रेरणा लेनी चाहिए। बबलु कुमार ने कहा कि सरदार जी का दृढ़ निश्चय और राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण भाव हम सभी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। कार्यक्रम में संस्कृति कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0 में लड़के-लड़कियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सार्वजनिक जीवन में एकता, अखंडता और नैतिकता के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एकता दौड़/रन फॉर यूनिटी का भी आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों स्वंयसेवकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय एकता शपथ दिलाकर किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.