खिरनी घाट स्थित डायट भागलपुर में दीपों का त्योहार दीपोत्सव मनाया गया।

खिरनी घाट स्थित डायट भागलपुर में दीपों का त्योहार दीपोत्सव मनाया गया।

32
संवाददाता रितिक राज वर्मा

भागलपुर। दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को खिरनी घाट स्थित डायट भागलपुर के प्रांगण में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रभारी प्राचार्य दिलीप कुमार के गरिमामय उपस्थिति में डाइट के व्याख्याता डॉ. हेमलता कुमारी के नेतृत्व में दीपावली के अवसर पर प्रथम एवम् द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षु के बीच रंगोली प्रतियोगिता और साज सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

रंगोली में प्रथम स्थान प्रथम वर्ष की प्रशिक्षु और साज सज्जा प्रतियोगिता मैं प्रथम स्थान द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षु ने प्राप्त किया। डायट भागलपुर के व्याख्याता ने संबोधित भाषण के माध्यम से दीपोत्सव कार्यक्रम में पूरे भागलपुर को यह संदेश दिया कि जिस तरह एक दीपक अंधकार को अपने ज्योति से जिस तरह प्रकाश करता है उसी तरह हम सभी एक दीपक की तरह समाज में रहे और औरों को प्रकाशित करें।

मौके पर डायट भागलपुर की व्याख्याता संजय वर्मा, डॉ. शीतांशु शेखर, संतोष कुमार रश्मि कुमारी डॉ रूचि रानी ताज शमीमा सुलेमान,डॉ.कुमारी विभा, डॉ. विनीता कुमारी,पूजा कृष्ण मोहन शर्मा उपस्थित रहे इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओं ने अहम भूमिका निभाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.