आईजीआईएमएस मेडिकल कॉलेज के वार्षिक उत्सव में दूसरा स्थान को किया हासिल आर्यन राज।

आईजीआईएमएस मेडिकल कॉलेज के वार्षिक उत्सव में दूसरा स्थान को किया हासिल आर्यन राज।

50
संवाददाता रितिक राज वर्मा

खुसरूपुर। इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, पटना में वार्षिक उत्सव 2024 को आयोजित किया गया, जिसे ‘सेरेब्रेक्सिया’ के नाम से संबोधित किया गया। इस वार्षिक उत्सव में ‘फ्लेमेंको डांस’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें खुसरूपुर के कुआं बाजार निवासी दीपक कुमार के पुत्र आर्यन राज जो ‘नालंदा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, चंडी के छात्र हैं।

इन्होंने फ्लेमेंको डांस प्रतियोगिता में अपना अलग अंदाज से डांस का जलवा दिखा दूसरे स्थान को प्राप्त किया है। जहां औंस मोर के नारे भी लगे। राज को आईजीआईएमएस मेडिकल कॉलेज के सेरेब्रेसिया अध्यक्ष 2024 के प्रो. (डॉ.) विभूति प्रसाद सिंहा ने सिल्वर मेडल पहना सर्टिफिकेट और ₹1,250 से सम्मानित किया। इस डांस प्रतियोगिता में नकद इनाम भी दिए गए पहला स्थान ₹1,500, दूसरा स्थान ₹1,250, ओर तीसरा ₹7,50, बिहार के कई जिलों के कॉलेजों से छात्र छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। जिसमें राज ने अपना नाम दूसरे स्थान पर दर्ज किया।

आर्यन राज ने बताया कि आईजीआईएमएस वार्षिक उत्सव की जानकारी “नालंदा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग” चंडी से प्राप्त हुआ था, जिसमें भाग लेने केलिए पहला दौर ऑनलाइन वीडियो के माध्यम से प्रस्तुत करना था जिसमें आर्यन माथुर का चयन हो गया। इसके लिए माथुर ने नालंदा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग को भी आभार व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.