आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, पटना द्वारा मेडिकल कैम्प एंवं फोकस कैम्प का आयोजन

125
जांच करते चिकित्सक


आयुष मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, पटना द्वारा संचालित महिला एवं शिशु स्वास्थ्य कल्याण परियोजना द्वारा आज दिनांक 21.10.2024 को ग्राम- आलमपुर गोनपुरा (फुलवारी  ब्लॉक) जिला- पटना में आयुर्वेद चिकित्सकों द्वारा मेडिकल कैम्प एंवं फोकस कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें कुल महिला एवं शिशु की कुल संख्या 65 रही। इनकों निःशुल्क चिकित्सक परामर्श, लैब जांच के अंतर्गत मधुमेह, रक्तालपता और अन्य जांच किया गया। साथ ही मरीजों को निःशुल्क औषधि वितरण भी किया गया। संस्थान के प्रभारी डॉ. रोहित कुमार रावते एवं परियोजना अन्वेषक डॉ. रितिका मिश्रा के दिशा-निर्दश में सम्पन्न इन कैम्प में डॉ. गणेश कुमार, डॉ. ज्योति कुमारी, श्री प्रकाश कुमार, श्री नरेन्द्र मीना, श्री रणजीत कुमार, श्री रमेश कुमार आदि ने भूमिका निभायी। इसमें नवम आयुर्वेद दिवस 2024 के तहत  ग्राम- आलमपुर गोनपुरा , फुलवारी ब्लॉक  में ‘महिलाओं के स्वास्थ्य में आयुर्वेद की भूमिका’ विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया, साथ ही मधुमेह विषय पर विशेस कैम्प का आयोजन किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.