अगड़ बम बम बम लहरी गाने की शूटिंग पुरी

88


रैपर हितेश्वर और माही ख़ान स्टारर बम बम लहरी गाने की शूटिंग पूरी हो चुकी है बता दें की गाने को श्रीराम नगरी अयोध्या में शूट किया गया है
और गाने में शिव जी के औघर रूप की चर्चा की गई है वहीं इस गाने के
रैपर ,रैपर हितेश्वर हैं उन्होंने इस में अपनी आवाज दी हैं साथ ही गाने के निर्माता धीरेन्द्र मनी त्रिपाठी हैं और 

गीतकार.चंदन चौबे साथ ही संगीत एवं मिश्रण किंग अनिल पाजी का हैं,निर्देशक.दिलीप दीवाना ,डीओपी. सुदीप सुमन, संपादक भी सुदीप सुमन‌ ही हैं और गाना ZIFC म्यूजिक पर श्रावण के पहली सोमवारी पर रिलीज हो रहा है और टीजर शनिवार को रिलीज किया जाएगा गाने को लेकर गानें के निर्माता धीरेन्द्र मनी त्रिपाठी
ने कहा की गाना बहुत ही सुन्दर है और गाने के सभी कलाकारों ने भी अपना बेस्ट दिया है गाने में एक भी ग़लत शब्द का प्रयोग नहीं किया गया है वहीं

रैपर हितेश्वर ने जनता से गाने पर प्यार लुटाने की अपील की वहीं गाने के लेखक चंदन चौबे ने कहा की इस गाने से अगड़ बम बम बम लहरी
का नया रूप देखने को मिलेगा सब से आग्रह हैं की ZIFC म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर इस गाने को बहुत प्यार आशिर्वाद दिजिए

Leave A Reply

Your email address will not be published.