सौगात: बिहार सरकार साढ़े चार करोड़ नए लोगों को देगी आयुष्मान भारत कार्ड

राज्य सरकार उन्हें अपने खर्च पर यह 5 लाख तक के इलाज का सुविधा मुहैया कराएगी। यह सुविधा अप्रैल से शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष 2022-23 से उपलब्ध होगी।

207

ADITYA MISHRA
Patna Bihar:

बिहार सरकार ने राज्य की जनता को बड़ी सौगात दी है। बिहार में अब सभी राशन कार्डधारक परिवारों को प्रधानमन्त्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मन भारत कार्ड से प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने विधानसभा इसकी घोषणा की।

उन्होने कहा, आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (#PMJAY, Pradhanmantri Jan Aarogya Yojna) के तहत राज्य के लोगों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं अब प्रदेश के 85 लाख नए परिवारों को भी मिलेंगी। राज्य सरकार उन्हें अपने खर्च पर यह 5 लाख तक के इलाज का सुविधा मुहैया कराएगी। यह सुविधा अप्रैल से शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष 2022-23 से उपलब्ध होगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य के एक करोड़ नौ लाख परिवार के सदस्यों को आयुष्मान योजना के तहत प्रति वर्ष पांच लाख तक की मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाती है। इन लाभार्थियों की सूची में राज्य के 85 लाख राशन कार्डधारक परिवार अब तक बाहर थे, जिन्हें अब राज्य सरकार अपने खर्च पर आयुष्मान योजना की तर्ज पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- पूरे देश में बिहार मॉडल की चर्चा हो रही है। हमारी सरकार ने विश्वव्यापी कोरोना संकट से उबरने में कामयाबी हासिल की है। 2020 के दौरान हमने सभी पर्व मनाए साथ ही लोकतंत्र का पर्व चुनाव भी हमने दिसम्बर के महिने में ही सफलतापूर्वक संपन्न किया। यहीं कारण है की पुरे देश में बिहार मॉडल की चर्चा हो रही है।

बता दें कि प्रतिवर्ष 5 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा के संबंध में जदयू के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के माध्यम से भी जानकारी दी गई है। कहा गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में राशन कार्डधारियों को बड़ा तोहफा दिया जा रहा है। इसके तहत राज्य के सभी राशन कार्डधारियों को प्रतिवर्ष 5 लाख तक मुफ्त इलाज कराने की सुविधा प्रदान की गई है।

०कौन कौन से मिलते है लाभ?

१. योजना के अंतर्गत गरीब लोग (बीपीएल, और एक लाख 20 हज़ार से कम वार्षिक आय वाले) 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करवा सकते है।

२. देश के नागरिक आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड से देश भर में किसी भी पंजीकृत सरकारी व प्राइवेट हॉस्पिटल में अपना इलाज करा है। फिलहाल देश में 28000 से अधिक की संख्या में अस्पताल पंजीकृत हैं।

३. वर्तमान में देश भर में इस योजना का लाभ 50 करोड़ से ज्यादा आवेदक ले रहे है।इसके अंतर्गत सभी काम लिखित रूप से कम हो जायेंगे। बिहार सरकार के नए फैसले के बाद इसमें 5 करोड़ लोग और जुड़ जाएंगे।

४. 15 दिन के अंदर आपका आयुष्मान गोल्डन कार्ड आपको मिल जायेगा।

०पात्रता की जांच कैसे करें?
इसके लिए आपको 14555 पर एक फ़ोन कॉल कर अपने राशन कार्ड की जानकारी देनी है, कॉलर अधिकरी आपके पात्रता की जानकारी दे देंगे। या आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी इसकी जांच कर सकते हैं।

०ऑनलाइन कैसे बनेगा आपका आयुष्मण भारत कार्ड (#AyushmanBharat card)

आवेदक गोल्डन कार्ड बनवाना चाहते है तो हमारे द्वारा बताई गयी प्रक्रिया को ध्यान से पढ़े, आप इसे डाउनलोड भी कर सकते है।

सबसे पहले आपको अपने आस-पास की पब्लिक सर्विस सेंटर में जाना है।जहाँ आपको केंद्र के अधिकारी आपका नाम लिस्ट में चेक करेंगे। आपका नाम आयुष्मान योजना लाभार्थी लिस्ट में दर्ज होगा तभी आपको गोल्डन कार्ड मिलेगा ।

०निम्नलिखित दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी

आधार कार्ड,
पैन कार्ड,
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर,
राशन कार्ड फोटो कॉपी,
पासपोर्ट साइज फोटो
आदि सभी को केंद्र के अधिकारी के पास जमा कर देना है।

जिसके बाद जन सेवा केन्द्र अधिकारी द्वारा आपका पंजीकरण किया जायेगा। पंजीकरण होने के बाद आपको अधिकारी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड देंगे। पंजीकरण करने के 15 दिन के अंदर आपका आयुष्मान गोल्डन कार्ड आप तक पहुँच जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.