पटना। दिनांक-03 जनवरी 2025 को बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा समय 19:00 से 22:00 बजे तक समकालीन अभियान चलाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। प्राप्त निर्देश के आलोक में रेल जिला पटना अंतर्गत सभी रेलवे स्टेशनों, सर्कुलेटिंग एरिया, बुकिंग काउंटर आदि स्थानों पर सर्च अभियान चलाया गया। इसी क्रम में बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म सं0-01 के सर्कुलेटिंग एरिया में ओवर ब्रिज के पास उपरी पुल से एक बुलेट मोटरसाईकिल पर सवार दो लड़का दक्षिण भाग से उतरी भाग की ओर निचे आ रहा था जैसे ही पुलिस बल द्वारा मोटरसाईकिल को रोककर पुछ-ताछ किए जाने के क्रम में आगे बैठा जो मोटरसाईकिल चला रहा था।
उसके पीठ पर एक ब्ल्यू रंग का पिट्ठू बैग था। बैग लेकर चेक करने के क्रम में ये दोने लड़का बुलेट मोटर साईकिल तेजी से भाग गया। बल के द्वारा पिछा किया गया। लेकिन दोनो भागने में सफल रहें। बुलेट मोटरसाईकिल चालक से जो बैग लिया गया था। उसका विधिवत तलाशी लिये जाने के क्रम में उक्त बैग से .315 का 30 अदद जिन्दा कारतूस, 1.500 लीटर विदेशी शराब एवं अन्य कागजात लावारिस हालत में पाया गया।
इस संदर्भ में रेल थाना बख्तियारपुर कांड सं0-01/25 दिनांक 04 जनवरी 2025, धारा-30 (a) बिहार मद्यनिषेध उत्पाद संशोधित अधिनियम-2022 एवं 25 (a) (b) (26) / 35 आर्म्स एक्ट अज्ञात के विरूद्ध काड़ दर्ज कर अग्रतर कर्रवाई की जा रही है।