फतुहा। पुलिस ने पशुपालन विभाग के सूचना पर करीब 60 गया एवं बैल से भरें ट्रक को फोरलेन पर पकड़ा है जिसमें एक ड्राइवर के साथ दो गोचर को पकड़ा गया है।
बता दें मिली सूचना के अनुसार इन लोगों के द्वारा अवैध जानवर का व्यापार किया जा रहा था मिली सूचना के अनुसार दो ट्रकों से 60 गाय एवं बैल को गाड़ी से बाहर निकाल कर पशुपालन विभाग को सौंपा गया है, ये बक्सर के चौसा से लाया जा रहा था जिसे पश्चिम बंगाल पहुंचाना था पुलिस गाड़ी चालक एवं गोचर से पुछ ताछ कर रही है।