हर शहर में हो शहीद स्मारक – हर्षित तोषनीवाल
न्यूज़ प्लस 24 के ख़ास कार्यक्रम में साक्षात्कार के दौरान हर्षित तोषनीवाल से सभी मुद्दों पर पुरजोर तरीके से अपनी बात रखी
उन्होंने कहा की समाज सेवा मेरा धर्म हैं और जब तक सांस हैं मददगार के
रूप में ही रहूं हर्षित ने कहा की समाज के ऐसे वर्ग जो शरीर से स्वस्थ
नहीं हैं वैसे लोगों के लिए मैं अंगदान करूंगा चंदन चौबे से बातचीत के दौरान कहा की जब अंगदान करने की बात जब मैंने संगठन और परिवार के बीच रखा तो लोगों ने इस बात को लेकर कहा की ये बहुत बड़ा फैसला
इसपर समय के साथ विचार विमर्श किया जाएगा पर मैंने हौसला नहीं
छोड़ा और अपने फैसले पर अटल रहा और जब ज़रूरत लेगी मैं लोगों के
साथ रहूंगा बता दे की हर्षित राजस्थान के फुलिया कला गांव के निवासी हैं और एक बड़े समाज सभी के तौर पर उभर रहे हैं ऐसे में हर्षित ने बातचीत के दौरान कहा कि उन पर कई बार जानलेवा हमले भी किए गए हैं और कई लोग उन पर तक लगाकर बैठे हैं साथी हर्षित ने कहा कि इन सब से इन खोखले धमकियों से मुझ पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है मैं अपने समाज के लिए मैं अपने देश के लिए सदैव तट पर हूं चाहे कुछ भी हो जाए मैं सबके लिए मौजूद रहूंगा
