हर शहर में हो शहीद स्मारक – हर्षित तोषनीवाल

106


न्यूज़ प्लस 24 के ख़ास कार्यक्रम में साक्षात्कार के दौरान हर्षित तोषनीवाल से सभी मुद्दों पर पुरजोर तरीके से अपनी बात रखी
उन्होंने कहा की समाज सेवा मेरा धर्म हैं और जब तक सांस हैं मददगार के

रूप में ही रहूं हर्षित ने कहा की समाज के ऐसे वर्ग जो शरीर से स्वस्थ
नहीं हैं वैसे लोगों के लिए मैं अंगदान करूंगा चंदन चौबे से बातचीत के दौरान कहा की जब अंगदान करने की बात जब मैंने संगठन और परिवार के बीच रखा तो लोगों ने इस बात को लेकर कहा की ये बहुत बड़ा फैसला
इसपर समय के साथ विचार विमर्श किया जाएगा पर मैंने हौसला नहीं

छोड़ा और अपने फैसले पर अटल रहा और जब ज़रूरत लेगी मैं लोगों के
साथ रहूंगा बता दे की हर्षित राजस्थान के फुलिया कला गांव के निवासी हैं और एक बड़े समाज सभी के तौर पर उभर रहे हैं ऐसे में हर्षित ने बातचीत के दौरान कहा कि उन पर कई बार जानलेवा हमले भी किए गए हैं और कई लोग उन पर तक लगाकर बैठे हैं साथी हर्षित ने कहा कि इन सब से इन खोखले धमकियों से मुझ पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है मैं अपने समाज के लिए मैं अपने देश के लिए सदैव तट पर हूं चाहे कुछ भी हो जाए मैं सबके लिए मौजूद रहूंगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.