सपा के इस बड़े नेता का योगी सरकार पर गंभीर आरोप

सपा के बड़े नेता ने क्यूं खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

88

समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आज़म खान ने आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रचार के लिए सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत के लिए गुहार लगाई है।

अपनी अर्ज़ी में आज़म खान ने
राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार द्वारा सोची समझी साजिश के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई में देरी की जा रही है, ताकि उन्हें उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेने से रोका जा सके।

उच्चतम न्यायालय में दायर याचिका में आज़म खान ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश सरकार जानबूझकर लंबित बची तीन बेल अर्ज़ी पर सुनवाई में देरी कर रही है, और अगर इन सब को जल्दी और समय सीमा के भीतर कर दिया जाय तो उन्हे (Ajam Khan) को आगामी उत्तरप्रदेश चुनव (UP Election) में प्राचार का मौका मिल सकता है।

आज़म खान ने याचिका में कहा है, “राज्य सरकार ने बची हुई तीन जमानत अर्ज़ी की कार्यवाही में देरी के लिए हर संभव कोशिश की है, ताकि याचिकाकर्ता को 10 फ़रवरी से लेकर 7 मार्च तक यूपी राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान क़ैद रखा जाए और व अपनी पार्टी के चुनाव प्रचार में शामिल न हो सकें.”

आपको बता दें कि आज़म खान पर साल 1982 से लेकर 2019 तक की गई अपराधों पर दी गई तमाम तहरीरों के आधार पर 6 दर्जन से अधिक मामले दर्ज किए गए थे। इनमे रामपुर में भैंस चोरी समेत इनमें से ज़्यादातर मामले ज़मीन कब्ज़ाने, महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने, रंगदारी मांगने जैसे मुकदमे शामिल हैं। कुछ ही दिन पहले आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला आज़म जेल से बाहर आए हैं।

आदित्य मिश्रा

Leave A Reply

Your email address will not be published.