शाहिद उधम सिंग की जयंती के मौके पर निबंध प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।

शाहिद उधम सिंग की जयंती के मौके पर निबंध प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।

63
संवाददाता रितिक राज वर्मा

उत्तराखंड, हरिद्वार। नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा ब्लॉक नारसन के गांव नारसन कला में शाहिद उधम सिंह की जयंती को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर निबंध लेखन प्रतियोगिता कराई गई जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया ग्राम प्रधान संजीव कुमार ने बच्चों को बताया कि उधम सिंह का जन्म 26 दिसम्बर 1899 को पंजाब प्रांत के संगरूर जिले के सुनाम गाँव में एक कम्बोज सिख परिवार में हुआ।

पूर्व राष्ट्रीय युथ वॉलिंटियर कल्लू सिंह ने बताया कि उधम सिंह ने अपने सैकड़ों भाई-बहनों की मौत का बदला लेने के लिए माइकल ओ’डायर पर गोलियां दाग दीं। दो गोलियां माइकल ओ’डायर को लगीं जिससे उसकी तत्काल मौत हो गई। उधम सिंह ने वहां से भागने की कोशिश नहीं की और अपनी गिरफ्तारी दे दी।

आज उधम सिंह की वीरता और संघर्ष के लिए उनको पूरा देश मानता है जिन्होंने अपने देश के खातिर अपने प्राण निछावर कर दिया इस मौके पर बंसीधारीवाल सुकरामपाल मिथुन दीपक चौहान विकास पालीवाल उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.