वेतन केलिए बूढ़े रजिस्ट्रार को अकेले कमरे में बंद कर किया गया मारपीट।

वेतन केलिए बूढ़े रजिस्ट्रार को अकेले कमरे में बंद कर किया गया मारपीट।

55
f7a9d07b9d0a4c118f2f5e7957f85a61~3
संवाददाता रितिक राज वर्मा

भागलपुर। दिनांक 15 नवम्बर 2024 शुक्रवार को तिलकामांझी विश्वविद्यालय में वेतन केलिए बूढ़े रजिस्ट्रार विवेक चंद के ऑफिस में हीं उनके फोन को फेक दिया गया जिसे वो अपने बचाव केलिए किसी से संपर्क न कर सके उसके बाद बंदी बना 10 से 15 कर्मचारियों ने जोर से जकड़ कर अभद्रता के साथ पीटा अकेला बूढ़ा रजिस्ट्रार विवेक चंद को। वेतन केलिए मानवता हुई शर्मसार, अकेला बूढ़े को नौजवानों के झुंड ने पीटा। बात समझौता से की जा सकती थी। कर्मचारियों ने आज रजिस्ट्रार को नहीं छोड़ा बनाया अपना शिकार। कर्मचारी के रूप में निकले गुंडे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.