रैपर हितेश्वर व साधना सरगम का रंगदार दूल्हा सुपरहिट

45

पटना – रैपर हितेश्वर ने भोजपुरी को अश्लील रहित यूं तो बहुत सारे गाने दिए पर भोजपुरिया बादशाह का जो
अंदाज लोगों को रंगदार दूल्हा में दिखा है वह जनता को
बेहद पसन्द आ रहा है रैपर हितेश्वर औफिसियल से रिलिज़ हुआ ये गाना बड़ा हिट साबित हो रहा हैं वहीं

File photo – rapper hiteshwer

गीतकार चंदन चौबे ने कहा की यह गाना दहेज को लेकर जीजा साली के नोक झोंक पर लिखा गया है
और हम ऐसे ही बेहतर गानों को जनता के बीच लाएंगे
साथ ही उन्होंने कहा की बहुत जल्द शिव जी का एक भजन रिलीज किया जाएगा जिसकी शुटिंग सोनपुर में होगी वहीं रंगदार दूल्हा के कास्ट की बात करें तो इनाम खान हैं गाने को म्यूजिक दिया है अनिल बाजी ने

Leave A Reply

Your email address will not be published.