पटना – रैपर हितेश्वर ने भोजपुरी को अश्लील रहित यूं तो बहुत सारे गाने दिए पर भोजपुरिया बादशाह का जो
अंदाज लोगों को रंगदार दूल्हा में दिखा है वह जनता को
बेहद पसन्द आ रहा है रैपर हितेश्वर औफिसियल से रिलिज़ हुआ ये गाना बड़ा हिट साबित हो रहा हैं वहीं

गीतकार चंदन चौबे ने कहा की यह गाना दहेज को लेकर जीजा साली के नोक झोंक पर लिखा गया है
और हम ऐसे ही बेहतर गानों को जनता के बीच लाएंगे
साथ ही उन्होंने कहा की बहुत जल्द शिव जी का एक भजन रिलीज किया जाएगा जिसकी शुटिंग सोनपुर में होगी वहीं रंगदार दूल्हा के कास्ट की बात करें तो इनाम खान हैं गाने को म्यूजिक दिया है अनिल बाजी ने