मैं कभी भोजपुरी को कलंकित कर अपनी पहचान नहीं बनाऊंगा – रैपर हितेश्वर

129

बिहार, बेतिया के रहने वाले रैपर हितेश्वर ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है आज हम आपको बताएंगे रैपर हितेश्वर की पुरी कहानी
भोजपुरी सिनेमा के एकमात्र रैपर, रैपर हितेश्वर जो कि बिहार के बेतिया से हैं हितेश्वर ने हमेशा भोजपुरी को एक मुकाम देना चाहा और इसके लिए प्रयासरत हैं

हितेश्वर से बातचीत के दौरान उन्होंने अपने प्रारंभिक जीवन के विषय में कहा की मैं बचपन से ही अपने आप को एक कलाकार के रूप में देखता था हमेशा कोई ना कोई गाना उसके ही विषय में सोचना ऐसा करते
मुझे संगीत में रूचि जगी और जब मैंने शुरुआत करने की सोची तो मैंने भोजपुरी चुना पर तब-तक भोजपुरी, भिखारी ठाकुर जी,शारदा सिन्हा जी ,देवी कुमार जी वाली भोजपुरी नहीं थी भोजपुरी ने अपना नाम अश्लीलता के कलम से गढ़वा रही थी मैंने सोचा क्यूं इसके लिए छोटा सा ही प्रयास किया जाए तब से मैं लगातार अपने सारे प्रोजेक्ट्स भोजपुरी में करने लगा


ऐसा नहीं है की लोगों ने मुझे नकारा बल्कि बहुत सराहा मेरे बहुत से ऐसे गाने जो मिलियन व्यूज पा चुके हैं और बड़ी हिट साबित हुई है बड़े बड़े लोगों ने सम्मानित कर मेरा हौसला अफजाई भी किया हैं
मैं हर दिन हर मिनट अपने भोजपुरी जनता के लिए कुछ नया करना चाहता हूं अभी मेरा एक गाना बम लहरी जो की ZIFC म्यूजिक चैनल पर प्रसारित हुआ और लोगों को बेहद पसन्द आ रहा हैं


भोजपुरिया बादशाह के नाम से मुझे लोगों ने मुझे सराहा है प्यार दिया हैं
और मैं आजीवन इस इस प्यार का भागी बने रहना चाहता हूं
अभी कुछ दिनों में मेरे दो बड़े प्रोजेक्ट्स और जनता के सामने आएंगे और मैं चाहता हूं कि मेरे भाई मेरी प्यारी भोजपुरी माटी इसे अपने गोद में शरण दे और खूब प्रेम स्नेह लूटाए

Leave A Reply

Your email address will not be published.