मारवाड़ी महाविद्यालय, भागलपुर में मनाया गया विश्व मानवाधिकार दिवस

मारवाड़ी महाविद्यालय, भागलपुर में मनाया गया विश्व मानवाधिकार दिवस

118
संवाददाता रितिक राज वर्मा

भागलपुर। दिनांक 10 दिसंबर, 2024 (मंगलवार) को मारवाड़ी महाविद्यालय, भागलपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार के नेतृत्व में विश्व मानवाधिकार दिवस मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत एन. एस. एस. गीत से किया गया। उसके बाद अध्यक्ष भाषण में डॉ. विजय कुमार ने मौलिक अधिकार और मानवाधिकार के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालें और उन्होंने बताया कि आजकल के परिपेक्ष में हमलोग मानव मूल्य को भूलकर अगर कोई दुर्घटना हो जाती है तो हम लोग बचाव कार्य न करके उसका वीडियो बनाते हैं और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं तथा लाइक और कमेंट की आशा करते हैं जो कि नहीं होनी चाहिए सर्वथा गलत है।

सर्वप्रथम हमें मानव होने के नाते जहां भी मानवाधिकार हनन होता हो आगे आकर पहल करनी चाहिए। कार्यक्रम में राजनीति विज्ञान विभाग के डॉ. बासुकी कुमार, अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार मिश्रा, उर्दू के विभागाध्यक्ष डॉ. शहाबुद्दीन, इतिहास के विभागाध्यक्ष डॉ. अक्षय रंजन, डॉ. प्रभात कुमार ने भी मानवाधिकार दिवस पर अपनी बातें रखी। अंत में कॉमर्स के विभागाध्यक्ष डॉ. आशुतोष कुमार दत्ता ने सभी स्वयंसेवकों को मानवाधिकार दिवस पर शपथ दिलवाएं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में हरिओम, यश राय, आशीष, निक्की, वशिष्ट, मोहित, दीपशिखा, रंजना, खुशी, आस्था, आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.