मद्यनिषेध के अंतर्गत की गई कार्रवाई।

मद्यनिषेध के अंतर्गत की गई कार्रवाई।

28
संवाददाता रितिक राज वर्मा

पटना। दिनांक-29/30 अक्टूबर 24 को दीपावली, छठ पूजा एवं अन्य त्योहार के मद्देनजर रेल क्षेत्र में मोबाईल चोरी, लैपटॉप चोरी, चैन स्नैचर, अटैची लिफ्टर, अन्य अपराधों, अवैध शराब एवं मादक पदार्थ की तस्करी के विरूद्ध लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रेल जिला पटना अंतर्गत विभिन्न रेल थानों से अवैध शराब की बरामदगी एवं शराब पीने के आरोप में अभियुक्तों की गिरफ्तार की गई है, जो निम्न प्रकार है:-

  • रेल थाना गया

(1). गिरफ्तार अभियुक्त का नाम :- मुकेश कुमार उम्र 44 वर्ष पिता-नरेश यादव, सा० मदारपुर टेनी बिघा, थाना+जिला-जहानाबाद ।

इस संबंध में रेल थाना गया कांड सं0-278/24, दिनांक-29 अक्टूबर 2024, धारा-30 (3) 37 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2022 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

(2). गिरफ्तार अभियुक्त :- शून्य

बरामद अवैध शराब :- 150 लीटर देशी महुआ शराब लावारिस (अनुमानित राशि 18,000 रूपया लगभग) इस संबंध में रेल थाना गया कांड सं0-279/24, दिनांक 30 अक्टूबर 2024, धारा-30 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2022 अज्ञात के विरूद्ध कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

  • रेल थाना पटना जं.

(1). गिरफ्तार अभियुक्त का नाम :- अनुप सेन उम्र करीब 57 वर्ष पिता गोपाल चन्द्र सेन, पता-हिरेन मुखर्जी रोड़ रविन्द्रनगर वार्ड नं. -21 सिल्लीगुडी, थाना-भक्तिनगर, जिला-दार्जिलिंग (पं. बंगाल)

इस संबंध में रेल थाना पटना जं. कांड सं0-785/24, दिनांक-29 अक्टूबर 24, धारा-30 (a)/37 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2022 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.