भागलपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा भागलपुर महानगर इकाई का पुनर्गठन आनंदराम धंधनिया सरस्वती विद्या मंदिर में 27 अक्टूबर 2024 को किया गया, पूर्व अध्यक्ष डॉ. विवेक हिंद ने इकाई भंग कर नवीन इकाई की घोषणा की, जिसमें प्रो. सुनीता कुमारी को महानगर अध्यक्ष और शिव सागर को नगर मंत्री का दायित्व दिया गया। नए दायित्व में उपाध्यक्ष डॉ. मुखेश कुमार विजेता व नगर सह मंत्री अंकित आनंद, प्रत्युष, अमन, मुक्ता, अनुज, आनंद राज, खेल प्रमुख ऋषि, कल मंच प्रमुख हीरा, आरुही, मीडिया प्रमुख जय, कार्यालय मंत्री रौशन, SFD प्रमुख आनंद, SFD प्रमुख अखिलेश तथा कार्यकारणी में अमरजीत, प्रिंस, पार्थ, गौतम, हर्ष, श्रृष्टि अन्य लोगो को विभिन्न दायित्व दिया गया।
महानगर अध्यक्ष डॉ.सुनीता कुमारी ने कहा की विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन के नगर अध्यक्ष के रूप में परिषद ने जो दायित्व दिया है उसे छात्र हित में निष्ठा पूर्वक कार्य छात्रों की समस्या को दूर करना हमारा पहला कर्तव्य रहेगा।
नगर मंत्री शिव सागर ने कहा कि भागलपुर के छात्र समुदाय को ज्ञान, शील एकता के माध्यम से उनका व्यक्तित्व विकास करना हमारा लक्ष्य है
कार्यक्रम में गोरखपुर में आयोजित होने जा रहे Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad (ABVP) के 70 वे राष्ट्रीय अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन किया गया।
मौके पर विभाग प्रमुख डॉ. शिव कुमार जिलोका, जिला प्रमुख डॉ. रविशंकर, पूर्व नगर अध्यक्ष डॉ. विवेक हिंद, भागलपुर विस्तारक राजीव जी, प्रदेश सह मंत्री हैप्पी आंनद , जिला संयोजक रोहित राज , प्रदेश कार्यकर्णी सदस्य आशुतोष, कुणाल पांडे व सौरव, पूर्व नगर सह मंत्री प्रांजल, हर्ष व सृष्टि, आयुष, सुमित, प्रिंस, लक्ष्मण, कृष्ण, श्याम, रितेश, साकेत आदि उपस्थित रहें।