फूलियाकलां: जय गोपाल भवन पर उमड़ रहा है श्रद्धा का सैलाब

94



कृष्ण जन्माष्टमी पर किया गया है भगवान कृष्ण की विभिन्न लीलाओं का सजीव चित्रण, कृष्ण जन्म, कंश दरबार, माखन चोर, कृष्ण सुदामा मिलन, हरिणाकश्यप वध, जल विहार, खाटू श्याम दरबार सहित अन्य झांकियों का किया गया सजीव चित्रण, मुकेश तोषनीवाल और उनकी धर्मपत्नी सीमा देवी के निर्देशन मे सजाई गई है झांकियां, झांकियो को देखने पहुंचे हजारों की संख्या मे ग्रामीण, बरसात के बावजूद आकर्षक सजी झांकियो को देख ग्रामीण हुए गदगद,झांकी महोत्सव में अपना घर आश्रम से पधारे राज भाई और स्नेक रेस्क्यू टीम से दीपिका का जय गोपाल परिवार एवं टीम भगत सिंह आर्मी ने दुपट्टा पहना कर स्वागत सत्कार किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.