ट्रेन से यात्री का मोबाइल चोरी कर भागते हुए अभियुक्त गिरफ्तार।

ट्रेन से यात्री का मोबाइल चोरी कर भागते हुए अभियुक्त गिरफ्तार।

30
संवाददाता रितिक राज वर्मा

पटना। दिनांक 15 नवम्बर 2024 को यात्री गुलजार अंसारी उम्र 28 वर्ष पिता-सकुल अंसारी ग्रा०-अटको, पो०-बेरहाबाद, थाना-जमुआ जिला-गिरीडिह, (झारखंड) गाड़ी सं0-19435 आसनसोल सप्ताहिक एक्सप्रेस में साधारण कोच में सवार होकर सूरत से मधुपुर तक के लिए यात्रा कर रहे थे। यात्रा के क्रम में बक्सर रेलवे स्टेशन से गाड़ी खुलने के दौरान एक व्यक्ति द्वारा इनका मोबाईल चोरी कर ट्रेन से उतर कर भागने लगा।

यात्रियों द्वारा हल्ला-गुल्ला करने पर प्लेटफार्म ड्यूटी में तैनात रेल थाना बक्सर के पुलिस कर्मियों द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़ाए व्यक्ति से नाम-पता पुछने पर अपना नाम नाम-धनु यादव उम्र-28 वर्ष पे०-हरि सिंह यादव, सा०-मुसाफिरगंज, थाना-नगर, जिला-बक्सर बताया। पकड़ाए व्यक्ति से पुछने पर ट्रेन सें एक यात्री का मोबाईल चोरी करने की बात स्वीकार किया गया। बरामद मोबाइल को विधिवत् जप्त किया गया।

यात्री गुलजार अंसारी द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर रेल थाना बक्सर कांड सं0-201/24, दिनांक 15 नवम्बर 2024, धारा-303 (2)/317(2) बी०एन०एस० के अंतर्गत दर्ज कर पकड़ाए व्यक्ति के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.