छठव्रतियों के सुविधा को लेकर गंगा घाट पर कराया गया घेराव।

छठव्रतियों के सुविधा को लेकर गंगा घाट पर कराया गया घेराव।

85
संवाददाता रितिक राज वर्मा

फतुहा। लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर फतुहा के ऐतिहासिक कटैया घाट पर श्री श्री छठ पूजा समिति, सेवन स्टार क्लब के अध्यक्ष कुंदन कुमार एवं उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार उर्फ चुन्नू के नेतृत्व में कटैया घाट पर छठव्रतियों की सुविधा केलिए बैरिकेटिंग किया गया, सुरक्षा के दृष्टि से बैरिकेटिंग में लाल झंडा लगाया गया, महिलाओं को कपड़ा बदलने के लिए चेंजिंग रूम बनाया गया, घाट का साफ सफाई, धुलाई, मरम्मती एवं पेंटिंग का कार्य किया गया। मौके पर समाजसेवी एवं संस्था के सभी सदस्य गण मौजूद रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.