कोरोना का कहर ,सरकार हुई लापरवाह

72
  1. मुज़्ज़फ़रपुर: डीएम आफिस में ईवीएम एफएलसी के जांच में लगे लगभग 90 कर्मचारी जिसमे आइटी सेक्टर, अधिकारी, पुलिस इंजीनियर एवं अन्य संबंधित विभाग से 17 कर्मचारी की कोरोना जांच में रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है ,जिससे सभी संबंधित अधिकारियों में दहशत बना हुआ हुआ, वही दूसरी तरफ़ आज 19 कर्मचारियों की भी कोरोना रिपोर्ट आनी है ,रिपोर्ट आने के दो दिन बाद ही अधिकारियों को अन्य कर्मचारियों को आफिस में काम करने को बुलाया गया है , पर कर्मचारियों और अधिकारी इसका विरोध कर रहे है ।
    सभी कर्मचारियों की मांग है कि सभी की कोरोना रिपोर्ट आने तक एफएलसी का कार्य रोका जाए , और कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आये कर्मचारियों को 14 दिनो होम क्वारंटाइन किया जाए। सवाल यह उठता है कि रिपोर्ट आने के बाद भी आखिर चुनाव कार्य लोगों के स्वास्थ्य से ज्यादा जरूरी है सरकार का ऐसा रवैया अपने ही कर्मचारियों के प्रति बिल्कुल असंतोषजनक है , सरकार एक तरफ लोगों को जागरूक कर रही है वहीँ अपने ही कर्मचारियों को खतरा मोल लेने को कह रही है ,कर्मचारियों में भारी आक्रोश देखने को मिला ।
    रिपोर्ट: NewsPlus24टीम।
Leave A Reply

Your email address will not be published.