ऑपरेशन क्लीन के तहत रेलवे स्टेशन से बरामद हुई शराब, गिरफ्तार हुआ अभियुक्त।

ऑपरेशन क्लीन के तहत रेलवे स्टेशन से बरामद हुई शराब, गिरफ्तार हुआ अभियुक्त।

79
संवाददाता रितिक राज वर्मा

पटना। रेल पुलिस पटना द्वारा “ऑपरेशन क्लीन” के तहत मोबाईल चोरी, लैपटॉप चोरी, चैन स्नैचर, अटैची लिफ्टर, एवं अन्य अपराधों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। रेल पुलिस अधीक्षक, पटना के निर्देश पर दिनांक 16 अक्टूबर 2024 एवं 17 अक्टूबर 2024 को विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें रेल जिला पटना अंतर्गत रेल थाना पटना जं०, रेल थाना बक्सर, रेल थाना भभुआ से कुल 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से चोरी का 07 मोबाईल एवं 01 अपाची मोटर साइकिल बरामद किया गया।

1. रेल थाना पटना जं. –

गिरफ्तारी :- 03 अभियुक्त

बरामद :- 03 स्क्रीन टच मोबाइल

2. रेल थाना बक्सर –

गिरफ्तारी :- 01 अभियुक्त

बरामद :- 01 स्क्रीन टच मोबाइल

3. रेल थाना भभुआ –

गिरफ्तारी :- 02 अभियुक्त

बरामद :- 03 स्क्रीन टच मोबाइल, 01 अपाची मोटर साइकिल

कुल :- 06 अभियुक्त गिरफ्तार 07 स्क्रीन टच मोबाईल, 01 अपाची मोटर साईकिल (अनुमानित राशि 2,05,000/-रू.)

वहीं अवैध शराब एवं मादक पदार्थ तस्कर के विरूद्ध रेल जिला पटना अन्तर्गत दिनांक 16 अक्टूबर 2024 एवं 17 अक्टूबर 2024 को की गई कार्यवाही में कुल 47.650 लीटर विदेशी शराब और तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

1. रेल थाना पी.पी. राजेंद्रनगर –

गिरफ्तारी :- शून्य

बरामदगी :- 13.830 लीटर विदेशी शराब

4. रेल थाना गया –

गिरफ्तारी :- 03 अभियुक्त

बरामद :- 13.820 लीटर विदेशी शराब

Leave A Reply

Your email address will not be published.