सेवा से सीखें कार्यक्रम में युवा स्वयंसेवकों का महत्वपूर्ण योगदान है- सभापति।

सेवा से सीखें कार्यक्रम में युवा स्वयंसेवकों का महत्वपूर्ण योगदान है- सभापति

36
संवाददाता रितिक राज वर्मा

बिहटा। नगर परिषद बिहटा के द्वारा “सेवा से सीखें’ थीम पर आधारित अनुभवात्मक शिक्षण/प्रशिक्षण कार्यक्रम नगर परिषद बिहटा के कार्यालय में शुरू किया गया है। जिसमें 20 से ज्यादा युवा स्वयंसेवक शिक्षण/प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में युवाओं को प्रशिक्षित करने हेतु वक्ता के रूप में अनिल कुमार(ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन),श्वेता सिन्हा(एटीपीस, नगर परिषद बिहटा),मोनालिसा एवं अतुल्य गुंजन(मिथिंगा,अपशिष्ट प्रबंधन) उपस्थित हुए सभी ने अपने अपने महत्वपूर्ण विषयों पर युवाओं को प्रशिक्षित किए। महत्वपूर्ण बिंदुओं में सतत विकास, मानव विकास एवं शहरी शासन व्यवस्था पर प्रकाश डालें।

इस अवसर पर प्रियंका कुमारी(सभापति नगर परिषद बिहटा), दीपिका सिंह(उपसभापति नगर परिषद बिहटा),डॉ विपिन कुमार(कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बिहटा),उज्ज्वल कुमार(नगर प्रबंधक बिहटा),साक्षी पाठक(सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी, नगर परिषद बिहटा) एवं बबलु कुमार(राष्ट्रीय युवा समन्वयक, बिहटा) उपस्थित रहे। इस संबंध में प्रियंका कुमारी ने कहा कि युवाओं को सभी विभागीय चीजों के बारे में सिखाया एवं बताया जा रहा है जिसमें एक योगदान नगर परिषद बिहटा का भी दे रही है।

इस अनुभव से हमारे युवा अपना अनुभव लेकर युवा जागरूक एवं जानकर होंगे। साथ ही स्वच्छ एवं स्वस्थ बिहटा बनाने में योगदान देंगे। वहीं डॉ विपिन कुमार ने बताया कि युवा प्रशिक्षित होकर कहीं न कहीं सहयोग प्रदान करेंगे। साथ हीं प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को योजनाओं एवं कार्यक्रम के बारे में भी अवगत कराया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.