मोकामा। माई भारत, नेहरू युवा केंद्र, पटना के तत्वाधान में प्रखंड मोकामा के अंतर्गत एमसीसी क्लब – औंटा के द्वारा दिनांक 10 जनवरी 2025 को कार्यक्रम के सूत्रधार के रूप में पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी मोकामा की मधु कुमारी के नेतृत्व में, शीला उच्च विद्यालय औंटा के खेल मैदान में दो दिवसीय क्लस्टर प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मोकामा प्रखंड प्रमुख भवेन्द्र कुमार सिंह तथा औंटा सरपंच मंटू कुमार के द्वारा रिबन काट कर खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया।
दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का पहला दिन मोकामा घाट एवं औंटा की टीमो के बीच फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया, जिसमें मोकामा घाट की टीम विजेता बनी। वहीं महिला कबड्डी में मरांची की टीम विजेता बनी। विजेताओं को विजेता कप, मोमेंटो, प्रमाण पत्र तथा मेडल के साथ माई भारत नेहरू युवा केंद्र पटना के द्वारा एक विशेष खेल किट प्रदान किया गया।
इस अवसर पर एम सी सी क्लब के प्रीतम कुमार ,प्रवीण कुमार ,दीपक कुमार, प्रिंस कुमार ,रोहित कुमार सहित सैकड़ों खिलाडी- लोग उपस्थित रहें। विशिष्ट अतिथि के रूप में अभिनव युवा क्लब के सचिव सुधीर कुमार गुलशन भी मौजूद रहे। वही प्रतियोगिता के दूसरे दिन 11 जनवरी 2025 को बैडमिंटन और रिले दौड़ का आयोजन किया गया। खेल के आयोजन के दौरान मौके पर सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहें।