फुलिया कलां निवासी हर्षित तोषनीवाल को FEA द्वारा ट्रेनिंग पूरी करने पर सर्टिफिकेट दिया गया। हर्षित तोषनीवाल ने बताया कि जल्दी फुलिया कलां में एक ब्रांच खुलने जा रही है जिसमें फ्री अंग्रेजी,डिजिटल स्किल्स सिखाई जाएगी। हर्षित तोषनीवाल ने बताया कि

लखनव में आयोजित ट्रेनिंग में ट्रेनर अलीशा कौसर अंसारी का बहुत योगदान रहा। उन्होंने बहुत अच्छे से मार्गदर्शन किया जिसकी बदौलत जल्दी फुलिया कलां में AM अनुज पटेल,TM देवा गुर्जर के निर्देशन में एक ब्रांच खोली जाएगी। जिसमें हर्षित तोषनीवाल बच्चों को फ्री शिक्षा देंगे।