कैमूर। दिनांक 16 अगस्त 2024 को वादी मुकेश कुमार, उम्र करीब 20 वर्ष, पे०-महेन्द्र जायसवाल, सा०-डंडवा, वार्ड नं0-04, थाना-मोहनियाँ, जिला-कैमूर के साथ अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा 5,50,000/-रूपये की लूट की घटना कारित की गई थी। इस संबंध में रेल थाना सासाराम (भभुआ) कांड सं0-114/24, दिनांक 19 अगस्त 2024, धारा-309 (4) बी०एन०एस० दर्ज कर रेल पुलिस उपाधीक्षक, गया के नेतृत्व में (एसआईटी) का गठन किया गया। उक्त घटना के उद्भेदन एवं अभियुक्तों के गिरफ्तारी में जिला पुलिस कैमूर का महत्पवूर्ण योगदान रहा। उक्त कांड में संलिप्त अभियुक्त 01. मोजम्मिल खान, उम्र 23 वर्ष, पे०-स्व० मेराज खान, सा०-ताजपुरकुरा, थाना-दिलदारनगर, जिला-गाजीपुर (उत्तरप्रदेश) एवं 02. मेराज कुरैशी, उम्र लगभग 26 वर्ष, पे०-शौकत कुरैशी, सा०-स्टुअरगंज बाजार, वार्ड नं0-07, थाना-मोहनिया, जिला-कैमूर को घटना में प्रयुक्त किए गए अपाची मोटरसाईकिल एवं 03 मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया। घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों के गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।