राष्ट्रीय स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में खुसरूपुर के खिलाड़ियों ने लिए छह गोल्ड मेडल।

राष्ट्रीय स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में खुसरूपुर के खिलाड़ियों ने लिए छह गोल्ड मेडल।

84
संवाददाता रितिक राज वर्मा

खुसरूपुर। रविवार 19 जनवरी 2025 को बिहार राज्य कराटे संघ के सचिव पंकज कांबली के द्वारा पटना नासरीगंज दीघा स्थित संत डोमिनिक सेवियों उच्च विद्यालय में राष्ट्रीय स्तरीय 5 वां रिपब्लिक कप कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में खुसरूपुर फाइट टू फिटनेस, कराटे के नौ खिलाड़ी भाग लिए। जिसमें जागृति कुमारी, सुप्रिया कुमारी, सौम्या वर्मा, खुशबू कुमारी, नेहा कुमारी, और नारायणी कुमारी गोल्ड मेडल और नव्या कुमारी, विशाखा कुमारी, एवं विपिन वर्मा सिल्वर मेडले जीत राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का नाम रौशन किया।

मौके पर उपस्थित बिहार राज्य के हेड कराटे कोच श्रीराम, सुरेन्द्र, हर्ष, प्रवीण क्लब के हेड कोच सुमन सिंह एवं रघुवीर कुमार सभी ने खिलाड़ी को खूब सराहा और उज्जवल भविष्य की कामना किए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.