पटना। यात्री अतानु कुमार मेतया, पिता-विकास कुसुम मेतया ग्रा०-श्यामरवर्ड, पो०-जनपत, जिला-पुरवा मेदिनीपुर, पश्चिम बंगाल वर्तमान में 85/504, आई०आई०टी०, पटना हावड़ा रेलवे स्टेशन से गाड़ी सं0-12333 विभूति एक्स० के कोच सं० ए०सी०-२ए कोच के शीट नं0-14 पर सवार होकर रेलवे बिहटा तक के लिये यात्रा कर रहे थे।
यात्रा के क्रम में दिनांक-02.01.2025 को रेलवे स्टेशन बिहटा में उतरने के दौरान उनका लैपटॉप सहित बैग उक्त गाड़ी में ही छुट गया। इस संबंध में यात्री द्वारा रेल नियंत्रण कक्ष पटना जं० को सूचित किया गया। उक्त सूचना पर रेल पुलिस पटना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन चवसर से सामान सहित बैग को बरामद किया गया। बैग बरामदगी की सूचना उक्त यात्री को दिया गया।
सूचना पाकर आये यात्री को लैपटॉप सहित वैग का पहचान कराते हुए सही सलामत सुपूर्द किया गया। उनके द्वारा रेल पुलिस पटना का अभार व्यक्त किया गया है।